शिवपुरी। श्री गोवर्धन सेवा समिती शिवपुरी वालों की ओर से चौदहवां भंडारा एवं श्रीमद् भागवत कथा परिक्रमा मार्ग में स्थित गोवर्धन गिर्राज धाम पर 20 मार्च से 26 मार्च तक होगी। आचार्य बाल योगी वासुदेव नंदनी भार्गव इस दौरान कथा का रसपान कराएंगी। 26 मार्च को पूर्णाहुति एवं कथा समापन उपरांत 27 मार्च को भंडारा किया जाएगा। गोवर्धन समिती द्वारा प्रति वर्ष गोवर्धन में भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष समिती के सभी सदस्यों ने भंडारे के साथ भागवत कथा करने का निर्णय लिया, इसी क्रम में यह आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा के आयोजनकर्ताओं में दशरथ बल्ली शर्मा, मनीष गुड्डू शुक्ला,धर्मेन्द्र राठौर, दिलीप मडौइया, उमेश भारद्वाज, रामस्वरूप शर्मा, प्रदीप शर्मा, महेंद्र गोयल, धर्मवीर यादव, शिवकुमार यादव, अजय राजपूत, मुकेश कुशवाह, शैलेंद्र टेडिया, दिलीप शर्मा, सुभाष मिश्रा, जेपी धाकड़ श्योपुर, विकास पाठक, लोकेंद्र दण्डौतिया मुरैना, उमेश शर्मा, शिवनंदन शर्मा, अशोक पारासर, रामभजन राठौर, दीपक राजौरिया, शिवराज सोलंकी, राकेश शर्मा, छंछू हलवाई, संजीव शर्मा शामिल हैं। भागवत कथा के मुख्य यजमान मानोदेवी पूरनचंद्र राठौर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें