Responsive Ad Slot

Latest

latest

दर्शनोदय तीर्थ क्षेत्र थूवौन जी का वार्षिक मेला कल 20 मार्च को

शनिवार, 19 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
निकलेंगी श्री जी कि भव्य शोभायात्रा
*निःशुल्क बसों की रहेगी व्यवस्था
संतोष जैन खबरदार बामौर कलां की रिपोर्ट
अशोकनगर। मध्य भारत के सबसे बड़े तीर्थ दर्शनोंदय अतिशय क्षेत्र थूवोनजी का वार्षिक मेला महोत्सव एवं श्रीमद जिनेंद्र विमान महोत्सव का भव्य आयोजन 20 मार्च को होगा। बामौर कलां से 28 किलोमीटर दूर स्थित दर्शनोदय तीर्थ क्षेत्र थूवौन जी में अंचल भर से भक्तों के काफिले थूवोनजी के खड़े बाबा भगवान आदिनाथ स्वामी का महा मस्तिकाभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे।
क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री विजय धुर्रा ने बताया कि इस हेतु क्षेत्र कमेटी की ब्रहद वैठक में सभी आवश्यक तैयारियां को‌ अंतिम रूप देने के लिए कार्यो के विभाजन के साथ विभिन्न संगठनों को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई तीर्थ क्षेत्र कमेटी के मिडिल प्रभारी अरविंद कचनार ने बताया कि मुनि पुगंव श्रीसुधासागर महाराज की प्रेरणा से दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी का वार्षिक मेला दर्शन दिवस मकरसंक्रांति पर आयोजित होना था लेकिन कोरोना काल में शासन के दिसा निर्देशों को देखते हुए मेला स्थगित कर दिया गया अव मेला महोत्सव का आयोजन होली पर्व के दौरान किया जा रहा है।
कमेटी के महामंत्री विपिन सिंघई ने बताया कि अंचल के भक्तों को अधिकाधिक संख्या में तीर्थ वंदना का सौभाग्य प्राप्त हो सकें इस हेतु निःशुल्क वसो की व्यवस्था की जा रही है जहां अशोक नगर में सुभाष गंज मन्दिर से जायेगी इसके साथ ही राधोगढ वामौर कला मुंगावली चन्देरी गुना शाढ़ौरा ईसागढ़ सहित अन्य स्थानों से बसे आयेंगी।
 ये होंगे महोत्सव के द्वारा आयोजन
दर्शनोंदय अतिशय क्षेत्र थूवोनजी में मेला महोत्सव के दौरान प्रातः काल की वेला में ध्वजारोहण होगा इसके बाद संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज  तीर्थउदार्क मुनि पुगंव श्रीसुधासागर महाराज के चित्र का अनावरण दीप प्रज्वलन होगा थूवोनजी के खड़े बाबा भगवान आदिनाथ स्वामी का १०८कलशो से महा मस्तिकाभिषेक होगा इसके बाद जगत कल्याण की कामना के साथ ब्रहद मंत्रोक चार के साथ महा शान्ति धारा होगी इसके वाद भगवान आदिनाथ स्वामी की महा आराधना रूप श्री भक्तावंर महा मंडल विधान व भगवान की महा आराधना होगी तद उपरान्त श्री भगवान जिनेन्द्र देव का रजत विमान के साथ चल समारोह प्रारंभ होगा जो मेला स्थल पर पहुंचकर धर्म सभा में वदल जायेगा इस दौरान आगंतुक अतिथियों का सम्मान उद्वोधन के साथ धर्म सभा होगी इसके वाद चार इन्द्रो द्वारा पांडुशिला पर भगवान के कलशाभिषेक और फूलमाल ज्ञानमाल का भव्य आयोजन होगा थूवोनजी कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन टिंगू उपाध्यक्ष गिरिश अथाइखेडा राकेश अमरोद धर्मेन्द्र रोकड़िया महामंत्री विपिन सिंघ इ मंत्री विनोद मोदी राजेन्द्र हलवाई रानी जैन पिपरर्ई कोषाध्यक्ष सौरव वाझल प्रचार मंत्री विजय धुर्रा मीडिया प्रभारी अरविंद कचनार आडीटर राजीव चन्देरी थूवोनजी मंडल समूह ने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ ले।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129