शिवपुरी। देहात थाना पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है। टीआई विकास यादव को आज फिर एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उनकी टीम को गश्त के दौरान दो लोग मिले जिनके पास मांस मौजूद था। जिस पर पुलिस ने नेशनल पार्क को दोनो व्यक्ति सौंप कर कार्रवाई करने कहा। जब पार्क टीम ने पड़ताल की तो दोनों आरोपियों ने गुमराह करते हुए मामले को छुपाने का प्रयास किया। जब कड़ाई से पूछताछ की तब दोनों उस जगह टीम को ले गए जहां इन्होंने बछड़े का सिर कलम किया था। जिस पर पार्क प्रबन्धन ने मामला वापिस पुलिस को सौप दिया। इस पर एसपी राजेश सिंह चन्देल ने कार्रवाई के निर्देश टीआई विकास को दिये। जिन्होंने दोनों आरोपियों तौफ़ीक़ एवम असफाक के विरुद्ध गौ वंश अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उन्हें बन्दी बनाया है। बता दें कि मामले में जब गौ वंश का पेच आया तो नेशनल पार्क की टीम ने वन्य प्राणी न होने के चलते हाथ खड़े कर दिये थे। दोनों आरोपी पोहरी के झिरी के रहने वाले हैं ऐसे में पोहरी पुलिस ने भी कार्रवाई से इंकार किया तब दोबारा देहात मामला पहुंचा तो केस दर्ज हुआ है। मामले की भनक मिलने पर बजरंग दल भी सक्रिय हो गया था लेकिन एसपी चन्देल ने विधि अनुसार कार्रवाई के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें