थाना प्रभारी के अनुरोध पर व्यापार मंडल ने कैमरे लगवाने तीन लाख रु की घोषणा की
* व्यापारी प्रसन्न कुमार जैन ने एक लाख रु देकर व्यापारियों को किया प्रोत्साहित
(भौंती से सचिन गुप्ता की रिपोर्ट)
भौंती। स्थानीय व्यापार मंडल द्वारा होली मिलन समारोह भव्यता से मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी संजय मिश्रा के अनुरोध पर व्यापार मंडल के सदस्यों ने चिन्हित स्थानों पर सी सी टी व्ही कैमरा लगाने के लिये तीन लाख की राशि की घोषणा कर दी।वरिष्ठ व्यापारी और समाज सेवी प्रशन्न कुमार जैन ने इसके लिये सर्वाधिक एक लाख रुपए देकर दूसरे व्यापारियों को प्रोत्साहित किया सभी सदस्यों के सहयोग से मण्डल द्वारा उक्त राशि की घोषणा की। समारोह की अध्यक्षता सरपंच रामेंद्र छिरोल्या द्वारा की गई मुख्य अतिथि थाना प्रभारी संजय मिश्रा विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ,गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिलेश बिलैया थे।
मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह व्यापारियों का होली मिलन समारोह मनाया गया । इस अवसर पर चोरी की घटनाओं को रोकने पर चर्चा की गई ।थाना प्रभारी ने सुझाव दिया कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर कैमरे लगावें साथ ही बाजार में चिन्हित स्थानों पर भी कैमरे लगाए जावें ताकि आवारा लोगों की पहचान की जा सके ।थाना प्रभारी के सुझाव पर व्यापारी प्रशन्न जैन ने अपनी ओर से एक लाख रु देने का प्रस्ताव दिया ।सभी व्यापारियों ने इसमें सहयोग प्रदान किया ।कैमरों के संचालन थाना से किया जावेगा ।इन्ही के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जावेगीं ।व्यापार मंडल ने इस अवसर पर रामगोपाल कन्थरिया को फलोद्यान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये भोपाल और जिले से पुरुष्कार मिलने पर सम्मानित किया कन्थरिया व्यापार के साथ ही बेहतरीन फलोद्यान में भी कार्य करते हैं । थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने सभी व्यापारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सभी समन्वय बनाकर ऐसी घटनाओं को रोक सकते हैं आपके सहयोग हमारी सफलता बनेगी मिश्रा ने कहा इसी महीने कैमरे लग जावेंगे। मिलन समारोह में 55 व्यापारियों ने भागीदारी की और सभी ने आपस मे गुलाल लगाकर एकजुट रहने का संदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें