शिवपुरी। दहेज प्रथा एवं फिजुलखर्ची पर रोक लगाने के लिए अक्षय तृतीय के अवसर पर 3 मई 2022 मंगलवार को शिवपुरी पाल बघेल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सतनवाड़ा पर आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियांे के लिए एक बैठक का आयोजन रविवार 13 मार्च 2022 को खेरे वाले हनुमान मंदिर पर आयोजित की गई जिसमें समाज बंधुआंे ने शिरकत की। सम्मेलन समिति के सीताराम पाल ठेह एवं तोरन ंिसह पाल ने बताया कि दहेज प्रथा जैसी कुरीति को मिटाने के लिए पाल बघेल समाज हर वर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। कोरोना के कारण पिछले दो सालो से सम्मेलन का आयोजन नहीं हुआ। इस बार पाल बघेल समाज द्वारा सम्मेलन का आयोजन 3 मई को सतनवाड़ा पर किया जाएगा। सम्मेलन समिति ने कहा कि सभी समाज बंधु अपने विवाह योग्य पुत्र - पुत्रियांे का पंजीयन सम्मेलन समिति को करवायें जिससे दहेज प्रथा और फिजूलखर्ची रुक सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें