ग्वालियर। 40 वी राष्ट्रीय योगासना प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन योगा फेडरेशन द्वारा फरीदाबाद हरियाणा में दिनांक 25 मार्च से 27 मार्च 2022 तक हरियाणा में किया जा रहा है। इस उपलक्ष में मध्य प्रदेश के देवास जिले में मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय योगासन चयन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 मार्च रविवार 2022 को देवास जिले द्वारा किया गया।
मध्य प्रदेश एमेच्योर योगा एसोसिएशन के सचिव भूपेंद्र कांत ने बताया कि इसके माध्यम से मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का चयन योगा के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सम्मिलित करने हेतु किया गया था तत्पश्चात एक दिवसीय अभ्यास वर्ग योगा अभ्यास वर्ग का आयोजन ग्वालियर में गायत्री शक्तिपीठ गायत्री नगर में किया गया। इसमें चयनित सभी खिलाड़ियों को बुलाकर अभ्यास योगासना व्यास कराया गया एवं जानकारियों से अवगत कराया गया मध्य प्रदेश राज्य से 19 लोगों का दल आज शाम 4:30 बजे ताज एक्सप्रेस से फरीदाबाद के लिए रवाना हुआ अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर श्री केशव पांडे जी ने बच्चों को अपना मार्गदर्शन एवं अग्रिम बधाइयां देकर उन्हें प्रोत्साहित किया और साथ में उन्हें जीत कर आने पर समारोह कर उनका स्वागत करने की भी बात कही इस प्रकार सभी खिलाड़ियों का मनोबल आदरणीय केशव पांडे जी ने बढ़ाया और अपना आशीर्वाद दिया इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधक श्री अग्रवाल जी ने भी अपना उद्बोधन एवं मार्गदर्शन खिलाड़ियों को दिया एवं मध्य प्रदेश योगा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी जी ने समस्त टीम को बधाई एवं अपना आशीर्वाद शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें