Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अपील: माँ के बाद 4 मासूम बेटियों के टिक्की वाले पिता विनोद कुशवाह ने भी तोड़ा दम, बेटियों का रो रोकर बुरा हाल, मदद के लिए बढाइये हाथ

गुरुवार, 17 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। दुनिया में किसी 1 मासूम बच्चे के सिर से माता पिता का साया उठ जाए तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। अगर हम आपको बताएं कि एक साथ 4 मासूम बेटियों के सिर से पहले माँ और अब पिता का भी साया उठ गया तो आप समझ सकते हैं कि की उन बच्चियों पर क्या गुजर रही होगी। जिला अस्पताल के जिस पलंग पर नगर के शांतिनगर कॉलेज के सामने निवासी विनोद कुशवाह ने दम तोड़ा तो उसके पास वाले पलंग पर चारों मासूम बहिन बीती रात रोती नजर आईं। टिक्की का ठेला लगाकर इन मासूम बेटियों को पालने वाले पिता की मौत से पूरा परिवार बिखर गया है। आज उसकी अंत्येष्टि तो हो गई अब सवाल बेटियों के लालन पालन का है। कल जब जिला अस्पताल में विनोद की मौत हुई और यह मासूम बेटियां रोटी दिखाई दीं तब नगर के ऋषिकांत लखेरा ने सोशल मीडिया पर फ़ोटो टैग किये और यह दर्द बयां किया। जिन पर संज्ञान लेते हुए नगर के एक संवेदनशील व्यक्ति सक्रिय हुए और उन्होंने मुसीबत का पहाड़ टूटने के बाद खुले आसमान के नीचे आ खड़ी हुईं इन चारों बेटियों की मदद का बीड़ा उठाया। पीएम, सीएम से लेकर जिला प्रशासन से मिलने वाली सभी मदद दिलवाने के लिये मामले की जानकारी महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी राघवेंद्र शर्मा को दी गई है। यह गम्भीर मसला किसी एक बेटी का नहीं बल्कि 4 बेटियों का है और उनके सामने हिमालय सी जिंदगी खड़ी है। यही वजह है कि समाज के सबल सक्षम और धनाढ्य लोगों को इनकी मदद के लिये कदम बढ़ाना होगा तभी उनकी सार्थक मदद हो सकेगी। 
एक बेटी की उम्र 8 साल
इन चारों में एक बेटी 8 साल की है। जबकि 3 बड़ी हैं। लेकिन सभी की उम्र दुनिया दारी को समझने के लिहाज से कम है। 
यह लोग आये सामने
 इस दर्द को बाटने के लिये अब तक एक व्यक्ति का गुप्त दान, डॉक्टर शैलेन्द्र गुप्ता ने 5100, अग्रवाल मेडिकल के हरिओम अग्रवाल ने 2100, धमाका डॉट कॉम के संपादक विपिन शुक्ला ने 2100 रुपये देने का संकल्प किया है। अगर आप भी हाथ बढाना चाहें तो राघवेंद्र शर्मा सीपीओ के मोबाइल नम्बर 94257 56400 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129