एक बेटी की उम्र 8 साल
इन चारों में एक बेटी 8 साल की है। जबकि 3 बड़ी हैं। लेकिन सभी की उम्र दुनिया दारी को समझने के लिहाज से कम है।
यह लोग आये सामने
इस दर्द को बाटने के लिये अब तक एक व्यक्ति का गुप्त दान, डॉक्टर शैलेन्द्र गुप्ता ने 5100, अग्रवाल मेडिकल के हरिओम अग्रवाल ने 2100, धमाका डॉट कॉम के संपादक विपिन शुक्ला ने 2100 रुपये देने का संकल्प किया है। अगर आप भी हाथ बढाना चाहें तो राघवेंद्र शर्मा सीपीओ के मोबाइल नम्बर 94257 56400 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें