
धमाका: आ गई नई क्रेन, कलेक्टर अक्षय सिंह एवं राजेश सिंह चंदेल ने ट्रैफिक पुलिस को सौंपी, आते ही 4 वाहन ले गई इस तरह टांगकर, देखें वीडियो
शिवपुरी। शहर के यातायात को व्यवस्थित करने के लिए एक मिनी क्रेन कलेक्टर अक्षय सिंह एवं राजेश सिंह चंदेल ने गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दी है। यह नई क्रेन आने के बाद शहर के मुख्य रास्तों पर बेतरतीब खड़े वाहनों को लिफ्ट कर के यातायात थाने पहुंचाया जाएगा। जहां वाहन चालकों को भारी भरकम जुर्माना भरना होगा। जिससेउन्हें यह ताकीद रहे कि सड़क पर चाहे जहां वाहन खड़े करना भारी पड़ सकता है। आज दोपहर को कलेक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने हरी झंडी दिखाकर क्रेन ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दी। जैसे ही सिंघम रणवीर यादव को ट्रेन मिली वे सीधे थीम रोड पर जा पहुंचे और एक साथ चार ऐसे वाहनों को क्रेन से लिफ्ट करके ट्रैफिक थाने ले आए जो सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े करके छोड़ दिए गए थे। हमारी आप लोगों से यह अपील है कि अपने वाहनों को नियत स्थान पर ही रखे। कहीं ऐसा ना हो कि आप अंदर शोरूम में खरीदारी के लिए चले जाएं और बाहर से आपका बाहर गायब हो जाए। अगर हो जाए तो घबराइएगा नहीं सीधे ट्रैफिक थाने पहुंचे क्योंकि वहां आपका वाहन आपको मिल सकता है! अगर आपने नियत स्थान पर वाहन खड़ा ना किया हो तो हो सीधे ट्रैफिक थाने ही पहुंचना क्योंकि क्रेन आपके वाहन को टांग कर ले जा सकती है। अच्छा हो कि आप अपने वाहन को नियत स्थान पर एक किनारे पर खड़े करने की आदत जल्दी डालें, जिससे भारी भरकम जुर्माने और शर्मिंदगी से भी आपको बचने में मदद मिलेगी। बता दें कि न सिर्फ जुर्माना और शर्मिंदगी वाहन चाहे जहां खड़ा करने से मिलती है बल्कि आप जल्दी-जल्दी जिस काम को करना चाहते हैं उस काम में भी अड़ंगा लग जाएगा और हो सकता है आपका वाहन न्यायालय के माध्यम से ही मिल पाए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें