शिवपुरी। नगर के सावरकर पार्क के बाहर जहां गांधी पैट्रोल पम्प वालों की कार कुछ साल पहले लूट ली गई थी ठीक उसी जगह अभी अभी एक ट्रांसपोर्टर शुक्ला व राकेेेश छर्च वालों की कार से 5 लाख का बैग उड़ा दिया गया है। बदमाशों ने कार से आयल गिरने का झांसा देकर कार सवारों को नीचे उतारा। जब ट्रांसपोर्टर बोनट खोलने गया तभी कार में रखा 5 लाख का बैग उड़ाकर बदमाश निकल लिये। इस घटना से यह लगता है की बदमाशों को कार में रुपये की जानकारी थी। मौके पर पॉलिसी बुलाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें