शिवपुरी। अगर आपको भी बाइक पर तीन लोग बैठा कर चलने का शौक है तो इस शौक
को तत्काल छोड़ दीजिए क्योंकि शिवपुरी पुलिस हरकत में आ गई है। आए दिन बढ़ती जा रही सड़क दुर्घटना को लेकर एसपी राजेश
सिंह चंदेल तीखे तेवर में आ गए हैं। उन्होंने यातायात प्रभारी रणवीर यादव को कल ही निर्देश दिए कि दो पहिया वाहन पर तीन बाइक सवार बैठाकर चलने वालों को पकड़ा
जाए जिससे दुर्घटना में कमी आ सके। बुधवार को यातायात पुलिस हरकत में आई और नगर के विभिन्न चौराहों पर धरपकड़ के दौरान 50 ऐसे बाइक सवार मिले जो तीन बैठाकर फर्राटा भर रहे थे। इन बाइक सवारों को
यातायात पुलिस थाने लेकर आई और फिर यहां उन्हें समझाइश दी गई कि एक बाइक पर दो लोगों से ज्यादा हाल बैठा कर चलना कानूनन जुर्म है यदि इस नियम का कोई
पालन नहीं करेगा तो उसे जुर्माना भरना होगा सिंघम रणवीर यादव ने समझाया कि कानून का उल्लंघन तो हो तीन बैठा कर चलने पर होता ही है साथ ही दुर्घटना का अंदेशा भी बढ़ जाता है इसलिए बाइक पर दो से ज्यादा
सवारी बैठाकर ना चले हैं उन्होंने शहर के लोगों से कहां है कि कानून का पालन करें और बाइक पर दो सवारी से ज्यादा हल्ला बैठा है यदि शहर के किसी भी हिस्से में अब तीन बैठा कर चलते हुए बाइक सवार मिले तो उनके
विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अंजाम दी जाएगी। बता दें कि बीते दिनों आईजी अनिल शर्मा शिवपुरी आए थे तो उन्होंने सड़क पर पुलिसिग दिखाई देने के निर्देश दिए थे जिससे लोगों में कानून को लेकर विश्वास पैदा हो सके इसके दो
कारण थे एक तो अपराधी किस्म के लोग पुलिस को देख कर अपराध करने से बाज जाएंगे जबकि पुलिस चेकिंग के दौरान कई बार बड़े मामले भी हाथ लग जाते हैं यही
कारण रहा कि एसपी राजेश सिंह चंदेल ने जिले की टीम को निर्देशित किया है कि बाइक पर तीन लोग बैठकर चलते दिखाई दे तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अंजाम दी जाए।
जो बाइक सवार पकड़े गए उन सभी के चालान भी किये गए। शहर में तीन सवारी चलने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई आगे भी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें