भोपाल। होली के भगोरिया महोत्सव के मौके पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने बड़ी घोषणा कर दी है। पुलिस आरक्षकों के 6 हजार पदों पर एक बार फिर यानी कि नए 6 हजार और पदों पर भर्ती की जाएगी साथ ही परीक्षा में फिजिकल टेस्ट के नम्बर भी नये नियम के तहत मिलेंगे। इसी के साथ 13 हजार शिक्षकों की भर्ती भी की जायेगी। यह बोले सीएम शिवराज सिंह 'मेरे नौजवान बेटा-बेटियों अभी 6 हजार पदों पर पुलिस की भर्ती हुई है। जल्द ही 6 हजार पदों पर और भर्ती निकाल रहे हैं। इस बार तय किया है कि फिजिकल के आधे नंबर और आधे नंबर रिटर्न टेस्ट के रखे जाएंगे। शिक्षकों के लिए भी 13 हजार भर्ती निकालेंगे : CM श्री @ChouhanShivraj
#भगोरिया_महोत्सव

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें