*इससे मनरेगा से हो सकेंगे अधिक से अधिक विकास कार्य
ग्वालियर। सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने बुधवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना (मनरेगा) का अनुपात60:40 के परिवर्तन पर विचार करने का आग्रह भारत सरकार से किया है।
लोकसभा में अपनी बात रखते हुये सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार की गारंटी देने हेतु चलाई जा रही योजना से ग्रामीण रोजगार के साथ ग्रामीण क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्राक्चर के विकास में भी काफी काम हो रहा है। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के विकास खण्डों में जल संरक्षण हेतु पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार व मरम्म्त, नदी नालों पर चेकडैम, स्टॉेप डैम, सडक निर्माण आदि कार्य मनरेगा से किये जा रहे है। इन कार्यों में सामग्री अंश अधिक होने से 60:40 के अनुपात संधारण में समस्या होती है।
सांसद श्री शेजवलकर ने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से मनरेगा का अनुपात 60:40 के परिवर्तन पर विचार करने का अनुरोध करते हुये कहा कि इसे बढाने पर विचार करें जिससे मनरेगा के अंतर्गत इस तरह के अधिक से अधिक कार्य किये जा सकें। यह योजना डिमांड ड्रिवन होने के कारण इस हेतु पर्याप्त राशि उपलब्ध हो सकती है। सामग्री अंश या प्रतिशत बढाने से ग्रामीण क्षेत्र में अधिकाधिक विकास कार्य होंगे और अधिक से अधिक रोजगार भी उपलब्ध कराये जा सकेंगे। इस हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय से संबंधित स्थाई समिति की सिफारिशों पर भी अमल किया जाना चाहिये। यहां यह गौरतलव है कि सांसद श्री शेजवलकर ग्रामीण विकास मंत्रालय से संबंधित स्थाई समिति के सदस्य भी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें