पचावली। पचावली ग्राम से 3 किमी दूर ग्राम संगेश्वर में बीती रात 8 बजे जब ग्रामीण चौपाल में बैठे थे कि तभी एक विशालकाय 8 फुटी मगरमच्छ नदीं से निकलकर ग्राम में गुस आया। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो शोरगुल होने लगा। बच्चे भी जग गए। ग्राम छोटा सा है तो पूरा ग्राम एक जगह जमा हो गया। रात चढ़ रही थी इसलिये जो करना था ग्रामीणों को ही करना था सो कुछ साहसी ग्रामीणों ने मिलकर मगरमच्छ को काबू में किया और रस्सियों से बांध दिया। अब सवाल आया कि कहीं यह छूट गया तो क्या होगा। इस पर ग्राम की एक बड़ी ट्रॉली मंगवाई गई। जिसमें 8 ग्रामीणों ने मिलकर उसे ट्रॉली में लिटा दिया। 2 ग्रामीण उसकी निगरानी में लठ लेकर पहरा देते रहे। सुबह थाने फोन लगाया और इस बात की जानकारी दी। फिर ट्रेक्टर ट्रॉली में मगरमच्छ को पचावली लाया गया। यहां राधिका पब्लिक स्कूल के केम्पस में ट्रॉली खड़ी कर दी गई। हमारे धमाका रिपोर्टर देवेंद्र भार्गव के अनुसार खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम मिस्टर मगरमच्छ को लेने नहीं आई है। इधर बच्चों के बीच मगरमच्छ हीरो की तरह रस्सियों से बंधे पड़े हैं। बच्चे उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें