शिवपुरी। नगर के जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाई नरेश सडाना की रविवार सुबह अचानक मौत हो गई है। निधन का कारण साइलेंट अटैक बताया जा रहा है। उनकी अंतिम यात्रा शहर की दर्पण कॉलोनी, होटल सोन चिरैया के पीछे से कल सुबह 8 बजे मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। नगर में उनके निधन से शोक की लहर है।
मोबाइल व्यवसाई मोहित सडाना के पिता शानदार व्यक्तित्व के धनी श्री नरेश सडाना बीती रात दुकान से नगर के आर्य समाज मंदिर में आयोजित सत्संग में शामिल हुए थे। रात्रि 10 बजे उन्होंने समाज बंधुओं से मुलाकात की और बेहद प्रसन्न नजर आ रहे थे जिसके बाद के घर पहुंचे आराम से सोए और बताया जा रहा है कि सुबह उठकर उन्होंने गरम पानी भी पिया और कुछ देर बाद उन्हें साइलेंट अटैक आया। जिस वक्त अटैक आया नरेश कमरे में अकेले थे। जब उनके परिजनों ने देखा तो वे अचेत थे। बाद में उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि नरेश सडाना की बहन और बेटियां इंदौर, दिल्ली निवास करती हैं उनके नगर में आने के पश्चात उनका अंतिम संस्कार सोमवार की सुबह किया जाएगा।
शोक संदेश
बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पंजाबी परिषद के सम्मानीय सदस्य नरेश सडाना जी का दुःखद निधन दिनांक 13 मार्च 22 को हो गया है उनकी अंतिम यात्रा निज निवास नर्मदा कॉन्प्लेक्स सोन चिरैया के पीछे से 14 मार्च सुबह 8:00 बजे मुक्तिधाम जाएगी।
शोकाकुल.. मोहित सडाना, आशोक सडाना, प्रवीण सडाना एवं समस्त सडाना परिवार शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें