भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के नौ जिलों में अगले दो दिनों के लिए लू की चेतावनी जारी की है। आईएमडी भोपाल के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने गुरुवार को कहा कि नर्मदापुरम में भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है, पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो मध्य प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान है।
उन्होंने बताया कि राजगढ़, धार, रतलाम और खरगोन जिलों में भी दिन में इसी तरह के हालात रहे। अधिकारी ने बताया कि अगले दो दिनों तक नर्मदापुरम, रतलाम, शाजापुर, खरगोन, धार, खंडवा, दमोह, छतरपुर और राजगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अधिकतम (दिन) तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम (रात) तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा, जो भोपाल में सामान्य था। साहा ने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38.4 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से तीन और सामान्य से पांच डिग्री अधिक 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यहां तापमान 43 डिग्री
आईएमडी भोपाल के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने गुरुवार को कहा कि नर्मदापुरम में भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है, पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो मध्य प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें