शिवपुरी। गर्मी ने टॉप गियर डाल दिया है। तीखी गर्मी पड़ रही है। एकाएक गर्मी आ जाने के चलते लोगों को गर्मी से बचने के उपाय करते हुए देखा जा रहा है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि एक दम गर्मी टॉप गियर में आ जाएगी इसलिए लोग आराम की मुद्रा में थे, लेकिन होली के 3 दिन पहले ही गर्मी ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। तापमान 35 से ऊपर और 38 के बीच बना हुआ है। घर के बाहर निकलना कठिनाई भरा नजर आने लगा है। सर्दी के दिन बीते हुए कल की बात हो गई है। यही कारण है कि लोग गर्मी के इंतजाम कर रहे हैं। हम आपके लिए एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं जो हमारी बात की गवाही दे रही है। शहर के न्यू ब्लॉक स्थित राठी एंड संस पर एसी खरीदने पहुंचे एक ग्राहक अपनी कार पर ही एसी को रख कर ले गए। उन्होंने जब देखा कि ही एसी के दाम बढ़ सकते हैं और खर्चा ज्यादा होगा तो उन्होंने समय रहते हैं भारी डिस्काउंट का लाभ उठाया और राठी आंसर जा पहुंचे जहां से उन्होंने इसी तरह किया है हम आपको सलाह देंगे कि आप भी जल्दी से नामी-गिरामी कंपनी का बेहतरीन एसी घर ले आई है राठी एंड संस के संचालक नंदकिशोर राठी एवं राठी ने बताया कि ग्राहकों को हम फाइनेंस से लेकर डिस्काउंट दे रहे हैं लेकिन दाम बढ़ जाएंगे तो यह है लाभ हो जाता रहेगा इसलिए ग्राहकों से अपील है कि भी जल्दी करें और आकर दाम बढ़ने से पहले ही खरीद ले बता दें कि हीरा टेंट हाउस सैमसंग की नई रेंज मौजूद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें