शिवपुरी। शहर में जो अपराध होते है उनमें कही न कही नशा एक मुख्य जड़ पाया जाता है लोग नशे की पूर्ति के लिए हर प्रकार के अपराध को अंजाम देता है।
S.P राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि नशा जितना कम होगा उतने ही अपराधी कम होते जायेंगे और प्रशासन के लगातार प्रयास से काफी हद तक हमे सफलता भी प्राप्त हुई है। जैसे ही नशा खत्म होगा वैसे ही अपराधो पर भी अंकुश लगेगा।
नशे पर और शक्थी से रोकथाम के लिए पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने खिन्नी नाका पर स्तिथ प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केंद्र में जाकर संचालक आदित्य अगम तोमर से नशे पर रोकथाम और जागरूकता के लिए सारी जानकारी इकट्ठा की ओर नशे पर रोक के लिए अपनी सभी टीम के साथ जागरूकता फैलाने के भी निर्देश दिए एवं नशा मुक्ति केंद्र पर उपचार ले रहे सभी नशे से ग्रसित लोगो के साथ बातचीत की ओर नशे से दूर होने के लिए प्रेरित किया।
नशा मुक्ति के लिए कार्य कर रहे अगम तोमर, निकेतन शर्मा एवं उनकी पूरी टीम को विश्वास दिलाया कि पुलिस प्रशासन भी हर तरह से इस जागरूकता में हर संभव प्रयास एवं मदद करेगी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें