शिवपुरी लेडीज क्लब की अनूठी पहल, महिला पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौंसला : एसपी राजेश सिंह चंदेल
शिवपुरी। आज के समय में महिलाऐं हरेक क्षेत्र में अग्रणी हैं और वर्तमान आधुनिकता के इस युग में वह ना केवल अपने घर-परिवार, समाज बल्कि अपने कार्य क्षेत्र में भी उम्दा कार्य कर रही है इनके प्रोत्साहन और उत्साहवर्धन करने का जो कार्य शिवपुरी लेडीज क्लब द्वारा किया गया, नि:संदेह इन महिला पुलिसकर्मियों का हौंसला और अधिक बढ़ गया है यह बात पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कही। जो स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में शिवपुरी लेडीज क्लब की पहल पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के तहत आयोजित महिला पुलिसकर्मी सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सपत्निक श्रीमती रेणु चंदेल के साथ इस आयोजन में शामिल हुए। इस अवसर पर शिवपुरी लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती निधि अरोरा, सचिव श्रीमती पलक सहगल व श्रीमती छवि विरमानी कोषाध्यक्ष द्वारा एसपी राजेश सिंह चंदेल का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया।
पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है महिलाएं: निधि
कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर अपने विचार रखते हुए श्रीमती निधि अरोरा ने कहा कि भले ही आज महिलाऐं कितनी भी तरक्की कर लें लेकिन महिला दिवस मनाने जैसी स्थितियों क्यों आ रही है, इस पर विचार करना चाहिए क्योंकि महिलाऐं तो प्रत्येक दिन हर समय ही अपने कार्य के प्रति सजग रहती है और पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है।
ये भी रहीं मौजूद
इस दौरान शिवपुरी लेडीज क्लब की कोषाध्यक्ष श्रीमती छवि विरमानी व सदस्यगण श्रीमती रीता विरमानी, पूनम जैन, रबजीत ओझा, मोना ढींगरा, प्रिया अरोरा, दीप्ति त्रिवेदी, सोनिया सांखला, अंकिता गुप्ता व आशु रघुवंशी मौजूद रही। जिनके द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मुख्यातिथ्य में महिला पुलिसर्मियों के सम्मान में योगदान दिया गया।
इनका हुआ सम्मान

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें