भोपाल। आज प्रदेश की भाजपा सरकार ने दो साल पूरे कर लिये हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में सरकार सफलतापूर्वक चल रही है। इस खास मौके पर उन्हें प्रदेश की विकास परक केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने सीएम सिंह को बधाई देते हुए कहा है कि
'हर चेहरे में फैली मुस्कुराहट
जन-जन में बढ़ रहा विश्वास।
लिखी जा रही सुशासन से समृद्धि की गाथा
मध्यप्रदेश का हो रहा तेजी से विकास।।
दो साल शिवराज के, साहस के विश्वास के
#SushasanSeSamriddhi @BJP4MP
यशोधरा राजे सिंधिया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें