शिवपुरी। लोगों के दिलों को जीतने का हुनर कोई जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से सीखे। कभी कलेक्ट्रेट आये बच्चों को अपनी कुर्सी पर बिठाकर उन्हें कलेक्टर होने का एहसास दिलाना, तो कभी सफाईकर्मियों के घर अचानक चाय पर पहुंच जाना। ये ऐसी खूबियां हैं जो लोगों का दिल जीत लेती हैं। आज भी कुछ इसी तरह का वाक्या हुआ जब कलेक्टर अक्षय सिंह, अधिकारियों के साथ अचानक सेसई सड़क स्थित बाल शिक्षा केन्द्र जा पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। बच्चे मौजूद थे तो उनसे मन की बात करते नजर आए। यहां तक कि वे बच्चों के साथ बैठकर नाश्ता करते नजर आए। बच्चों की खुशी का ठिकाना न रह। कलेक्टर ने इसी दौरान जल जीवन मिशन के तहत किये गए नल कनेक्शन का जायज़ा लिया। केंद्र के पास गंदगी थी जिसकी सफाई के निर्देश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दिए। ग्रामीण इस बात को लेकर कलेक्टर अक्षय की मुक्तकंठ से सराहना करते दिखाई दिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें