शिवपुरी। जिला पंचायत के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है ऐसे में उन्हें बिना वेतन के साल का दूसरा बड़ा त्योहार होली बेरंग मनानी पड़ सकती है। बता दें कि शिवपुरी जिला पंचायत के कर्मचारियों को इस माह आज दिनांक तक वेतन नहीं दिया गया है। इस कारण कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारियों का कहना है कि 10 मार्च से होलाष्टक लग जाएंगे और 17 मार्च को होलिका दहन है ऐसा लगता है कि इस बार होली हम को बिना वेतन के ही मनानी पड़ेगी। वजह साफ है कि कार्यालय द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा है और वेतन न देने का कोई कारण भी नहीं बताया गया है। इस बारे में हमने सीईओ उमराव मरावी को फोन लगाया तो बात नहीं हो सकी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें