शिवपुरी। नगर के नीलकंठेश्वर मन्दिर से महाकाल की सवारी निकाली गई। जो नगर भृमण करती हुई सिधेस्वरपहुंची। इस तरह के नजारे देखने को मिले। बाहर से आयेढोल वाले खासे आकर्षण के केंद्र बने रहे। उनके ढोल बजाने का अंदाज लोगों को राह चलते रुकने पर मजबूर कर रहा था। आप भी देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे। यह नजारा धमाका के रिपोर्टर ओजस्व शर्मा छोटू ने अपने कैमरे में कैद किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें