शिवपुरी। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस सूची में कुल 86527 परिवारों के नाम दर्ज है। जिसमें जनपद पंचायत बदरवास अंतर्गत 11352, करैरा 5303, खनियाधाना 15398, कोलारस 10153, नरवर 6873, पिछोर 12022, पोहरी 13490, शिवपुरी 11936, नाम दर्ज है उक्त सूची जनपद पंचायतों में उपलब्ध है। सीइओ जिप उमराव सिंह मरावी ने धमाका को बताया कि प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक 2276 दिनांक 08/03/2022 द्वारा आवास प्लस सूची में दर्ज हितग्राहियों की पात्रता/अपात्रता एवं अंतिम प्राथमिकता क्रम निर्धारण हेतु प्राप्त निर्देश के क्रम में कलेक्टर जिला शिवपुरी अक्षय सिंह द्वारा पत्र क्रमांक 1116 दिनांक 11/03/2022 द्वारा ग्राम पंचायतवार पात्रता/अपात्रता का परीक्षण हेतु दल गठित एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश जारी किए गए है जो निम्नानुसार है।
1. आवास प्लस सूची में दर्ज परिवारो का सत्यापन प्रत्येक ग्राम पंचायत मे संबंधित पटवारी/ग्राम पंचायत सचिव/ग्राम रोजगार सहायक/संबंधित एडीईओ/पीसीओ एवं संबंधित उपयंत्री के संयुक्त दल द्वारा किया जावेगा एवं अपात्र हितग्राहियो की सूची का अंतिम निर्णय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा किया जावेगा ।
2. तत्पश्चात उक्त सूचियों का ग्राम सभा मे वाचन किया जावेगा एवं अंतिम प्राथमिकता क्रम निर्धारित किया जावेगा तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत के सहज दृश्य जैसे ग्राम पंचायत भवन, स्कूल भवन, आंगनबाडी भवन, आदि की दीवार पर वर्गवार स्थाई प्रतीक्षा सूची अंकित की जावेगी ।
3. जनपद पंचायत स्तर से अनुमोदित सूची पर 07 दिवस मे दावे आपत्तियां जिला पंचायत मे प्रस्तुत की जा सकेंगी दावे आपत्तियों पर सुनवाई/निराकरण हेतु जिला स्तरीय अपीलीय समिति के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किए जावेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें