विप्र आयोग के गठन की मांग को लेेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
*कटनी चित्रा शर्मा केस में असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग
शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन द्वारा म.प्र. में विप्र आयोग का गठन करने एवं कटनी में चित्रा शर्मा केस में असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर माननीय राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधीश के प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता को जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा के नेत्रत्व में सौंपा गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जीपी विरथरे, देवेन्द्र कन्हौआ एवं महासचिव राजकुमार सड़ैया ने वताया कि विप्र आयोग के गठन एवं कटनी चित्रा शर्मा केस में असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर बुधवार को माननीय राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधीश की ओर से डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता को जिलाध्यक्ष पुरूषोत्त्म कांत शर्मा के नेत्रत्व में ज्ञापन सौंपा गया। म.प्र. में बहुतायत ब्राह्मण समाज निवास करता है लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नही दिया जा रहा है विप्र आयोग का गठन शीघ्र ही सरकार करे जिस्से ब्राह्मणों की समस्याओं का समाधान इस प्लेटफार्म के माध्यम से हो सके। ज्ञापन में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा, महासचिव राजकुमार सड़ैया, जिला उपाध्यक्ष हरगोविन्द शर्मा, आरडी शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, मदनमाहेन शर्मा, महावीर मुदगल, देवेन्द्र कन्हौआ, जीपी विरथरे, प्रकाश पाण्डेय, रामगोपाल शर्मा, नरेन्द्र व्यास, सुखदेव शर्मा, रमेश कोठारी, राजीव शर्मा, महावीर उपाध्याय, कमरलाल शर्मा, देवेन्द्र गौड़, परमानंद शर्मा, दिनेश शर्मा, प्रदीप सुआटौर, सुरेश शर्मा, राधावल्लभ शर्मा, गोपाल शर्मा, सुरेन्द्र पाठक, नवीन शर्मा, केशव शर्मा, प्रमोद शर्मा, डाॅ. अशोक पाराशर, देवेन्द्र पाठक, कैलाश भार्गव, सतीष सड़ैया, दीपक शर्मा, सत्यम नायक, प्रदीप शर्मा, पं. हरकिशोर शर्मा, महावीर पाराशर, ब्रजभूषण भार्गव, सुरेश अवस्थी, रामस्वरूप गोस्वामी, गुणसागर शर्मा, वीरेन्द्र अवस्थी, चन्द्र शेखर भार्गव आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें