शिवपुरी। जिला पेंचक सिलाट ( मार्शल आर्ट ) संघ शिवपुरी के महासचिव हितेंद्र सिंह डांडे ने बताया कि लुधियाना पंजाब में आयोजित होने
वाली सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप दिनांक 11 से 14 मार्च 2022 को होने वाली प्रतियोगिता में जिला शिवपुरी की खिलाड़ी "शीतल श्रीवास्तव "मध्य प्रदेश की टीम में शामिल होकर नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगी 10 मार्च को "शीतल श्रीवास्तव" शिवपुरी से लुधियाना पंजाब के लिए रवाना हुई नेशनल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के प्राचार्य श्री जगदीश मखमाना सर ,श्री आर .के .सर ,सलामत सर, एवं जिला शिवपुरी के डी.एस.ओ .डॉ.के.के .खरे सर ,ने एवं समस्त वरिष्ठ खिलाड़ी कुलदीप डांडे, हेमंत गुर्जर, दीपक श्रीवास ,कुलदीप शाक्य, चंद्रदीप सिंह डांडे, अरुण रजक,एवं डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी के समस्त खिलाड़ियों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें