Responsive Ad Slot

Latest

latest

बड़ी खबर: नरवर नगर परिषद के परिणाम घोषित, निर्दलीयों का कब्जा 6 निर्दलीय, 4 भाजपा, 4 कांग्रेस, 1 बसपा

बुधवार, 9 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
 शिवपुरी। नरवर नगर परिषद के मतदान के बाद आज चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं। नरवर नगर परिषद के चुनाव परिणाम में निर्दलीयों का कब्जा हो गया है। 6 निर्दलीय, 4 भाजपा, 4 कांग्रेस 1 बसपा के खाते में परिणाम गया है।
पहला रिजल्ट निर्दलीय प्रत्याशी की विजय के साथ सामने आया। वार्ड 10 से मनीषा सोलंकी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजय घोषित की गई। दूसरा रिजल्ट वार्ड 16 से भाजपा के प्रत्याशी संदीप माहेश्वरी की 125 वोटों से चुनाव जीत से सामने आया। जबकि वार्ड 3 से कांग्रेस प्रत्याशी सपना धर्मेंद्र कुशवाहा की जीत तीसरे क्रर पर हुई। दोपहर तक सभी परिणाम सामने आने की उम्मीद थी लेकिन 11 बजे के पहले ही सभी परिणाम आ गए हैं।  बता दें कि नरवर के 15 वार्डों के लिए बीते दिनों मतदान हुआ था। जिसमें रिजल्ट इस प्रकार है। 
नरवर नगर परिषद चुनाव परिणाम में
निर्दलीयों का रहा बोलबाला
6 निर्दलीय, 4 भाजपा, 4 कांग्रेस 1 बसपा
(1) बार्ड क्रमांक 1 श्री ध्रुव कुशवाहा कांग्रेस
(2) बार्ड क्रमांक 2 मनीषा डब्लू कुशवाहा निर्दलीय
(3) बार्ड क्रमांक 3 श्रीमती सपना धर्मेंद्र कुशवाहा कॉन्ग्रेस
(4) बार्ड क्रमांक 4 श्री मनोज कुशवाहा कॉन्ग्रेस
(5) बार्ड क्रमांक 5 श्रीमती मनीषा शुभम जैन निर्दलीय
(6) बार्ड क्रमांक 6  श्रीमती पदमा संदीप महेश्वरी भाजपा
(7) बार्ड क्रमांक 7 श्री राकेश सोनी भाजपा
(8) बार्ड क्रमांक 8 श्री मुलायम सिंह कुशवाह भाजपा
(9) बार्ड क्रमांक 9 शंकर लाल रजक कांग्रेस
(10) बार्ड क्रमांक 10 श्रीमती मनीषा गजेंद्र सोलंकी निर्दलीय
(11) बार्ड क्रमांक 11 हबीब खान निर्दलीय
(12) बर्ड क्रमांक 12 श्री मनोज जाटव निर्दलीय
(13) बार्ड क्रमांक 13 श्री टीपू रायन निर्दलीय
(14) बार्ड क्रमांक 14 बंटी कोड़े निर्दलीय
(15) बार्ड क्रमांक 15 श्रीमती उषा बृजेंद्र गुर्जर भाजपा1) बार्ड क्रमांक 1 श्री ध्रुव कुशवाह कांग्रेस
(2) बार्ड क्रमांक 2 मनीषा डब्लू कुशवाह निर्दलीय
(3) बार्ड क्रमांक 3 श्रीमती सपना धर्मेंद्र कुशवाह कॉन्ग्रेस
(4) बार्ड क्रमांक 4 श्री मनोज कुशवाह कॉन्ग्रेस
(5) बार्ड क्रमांक 5 श्रीमती मनीषा शुभम जैन निर्दलीय
(6) बार्ड क्रमांक 6  श्रीमती पदमा संदीप महेश्वरी भाजपा
(7) बार्ड क्रमांक 7 श्री राकेश सोनी भाजपा
(8) बार्ड क्रमांक 8 श्री मुलायम सिंह कुशवाह भाजपा
(9) बार्ड क्रमांक 9 शंकर लाल रजक कांग्रेस
(10) बार्ड क्रमांक 10 श्रीमती मनीषा सोलंकी निर्दलीय
(11) बार्ड क्रमांक 11 हबीब खान निर्दलीय
(12) बर्ड क्रमांक 12 श्री मनोज जाटव निर्दलीय
(13) बार्ड क्रमांक 13 श्री टीपू रायन निर्दलीय
(14) बार्ड क्रमांक 14 बंटी कोड़े निर्दलीय
(15) बार्ड क्रमांक 15 श्रीमती उषा बृजेंद्र गुर्जर भाजपा

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129