करैरा। नगर के ताज विलास पैलेस में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सृजन संस्था द्वारा आम सभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 10:00 बजे महुआ कॉलोनी से एक विशाल रैली निकालकर किया गया जो नगर के प्रमुख मार्ग राममंदिर ,महुअर पुल व जनपद पंचायत कार्यालय से होती हुआ ताज विलास पहुंची ,जहां पर कार्यक्रम का महत्व मीनाक्षी दत्ता द्वारा बताया गया। स्वागत गीत भारती जोशी द्वारा किया गया मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती अंजलि खत्री व डॉ गुंजन, नगर के वरिष्ठ पत्रकार युगल किशोर शर्मा द्वारा किया स्वागत गीत संस्था की सदस्य कलिया जाटव ने प्रस्तुत किया,संस्था के द्वारा किए गए कृषि कार्यों एवं अन्य जानकारी से भी उपस्थित जन समूह को अवगत कराया गया। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि श्रीमती अंजलि खत्री ने अपने उद्बोधन में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अब आगे आ रही हैं वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश और आगे तेजी से विकास करेगा उन्होंने कहा कि यदि गांव की महिलाएं चाहें तो जिस प्रकार से आईटीबीपी देश की सेवा के लिए तत्पर है वह महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग निःशुल्क रूप से प्रदान करा सकते हैं इस अवसर पर डॉ गुंजन दंत रोग विशेषज्ञ ने बताया कि यदि कोई महिला इसी प्रकार के दांत रोग से पीड़ित है और हमारे यहां आती हैं तो उसको निशुल्क परामर्श उपलब्ध कराएंगे कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और सदस्य गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें