करैरा। करैरा आई टी बी पी के मुख्य गेट से ग्राम हजीनगर तक 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विजय खत्री (एसआई ) थाना करैरा व अध्यक्षता इंजीनियर गोपाल सिंह पाल उर्फ दद्दा ने की,इस अवसर पर डॉ काशीराम पाल विशेष रूपसे उपस्थित रहे।
मैराथन दौड़ का आयोजन अजब सिंह बघेल फौजी ,नीरज बघेल फौजी, राहुल बघेल फौजी ,रविन्द्र बघेल द्वारा किया गया,दौड़ में विजेताओं को क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर करण ठाकुर ग्वालियर को 5100 रुपए, ग्राम डामरौंन के हरीनिवास दुवे 2100 रुपये पुरस्कार व तीसरे स्थान उदयाकुमार तोमर झण्डा को ₹1100 का पुरस्कार मेडल के साथ देकर पुरस्कृत किया गया।उक्त दौड प्रतियोगिता में मोहन बघेल, एड. महेन्द्रसिंह बघेल ,शिव यादव, जेबीएस एकेडमी क्रष्णा बघेल, भगवत बघेल ,महेन्द्र बघेल ,नयाखेडा मुकेश बघेल सहित सैकडों लाेेग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें