बांसखेडी में हुआ होली उत्सव, बच्चों ने की खूब मस्ती
शिवपुरी। रंग जीवन की खुशहाली का प्रतीक होते हैं और होली का त्योहार हमारे जीवन में अनेक रंग भर कर आनंदमयी बनाने की प्रेरणा देता है। उक्त उद्गार दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी की डायरेक्टर डॉक्टर खुशी खान ने ग्राम बांसखेड़ी आदिवासी बस्ती में बच्चों के साथ होली उत्सव के दौरान व्यक्त किए। डायरेक्टर शाहिद खान ने बच्चों को हर्वल कलर प्रदान करते हुए रंगों के नाम याद कराए व नियमित स्कूल जाने एवं साफ.सफाई व अच्छे स्वास्थ्य के सन्देश के साथ होली की शुभकामनाऐं दीं।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष दून पब्लिक स्कूल व रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा बांसखेड़ी में होली का त्योहार बच्चों के साथ मनाया जाता है वहीं बच्चों को फेसमास्क, कलर, पिचकारी, मिठाइयॉ बांटी जाती हैं।
पिचकारी पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
जैंसे ही दून पब्लिक स्कूल व रेडिऐन्ट ग्रुप के स्टाफ व छात्र.छात्राऐ गांव पहुंचे तो आदिवासी बच्चों ने नमस्ते करके अपनी शालीनता का परिचय देते हुए स्वागत किया जिससे सारा स्टाफ अभिभूत हो गया। रेडिऐंट व दून स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान, डॉक्टर खुशी खान, अखलाक खान व स्टाफ मेम्बर्स ने ग्रामीण बच्चों को फेसमास्क, कलर, पिचकारी, मिठाइयॉ बांटी तो बच्चों के चेहरे खिल उठे।
पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
पानी कम खर्च करने के साथ ही पौधा रोपण करने व केमीकलयुक्त कलर के उपयोग न करने का संदेश मुख्य अतिथि स्थानीय समाज सेवी सरदार हरभजन सिंह व बंधुआ मुक्ति मोर्चा के संयोजक गफ्फार खान ने दिया। आदिवासी बच्चों ने टेसू के फूलों से कलर बनाने की बात कहकर हम पढे.लिखे लोगों को हर्वल कलर प्रयोग की नसीहत दे दी। सभी ने बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा की तारीफ करते हुए शुभकामनाऐं दीं।
त्योहारों से मिलती है नई ऊर्जा

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें