Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका आँखन देखी: 'शिवालयों में लगीं कतार', 'कहीं चढ़ी' 'कांवर', 'कहीं हुए' 'अभिषेक'

मंगलवार, 1 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। महाशिवरात्रि के मौके पर शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिरों में दर्शन के लिए कतारें लगी नजर आई। माता, बहन, बच्चे परिवार सहित शिवालय पहुंचे थे और मंदिरों में कहीं अभिषेक किया गया तो कहीं दूरदराज से लाकर कावड़ चढ़ाई गई। शहर का कोई भी ऐसा शिव मंदिर नहीं था जहां आस्था का सैलाब उमड़ता नजारा ना आ रहा हो।  शहर के सबसे प्राचीन और बड़े मंदिर सिद्धेश्वर पर लंबी-लंबी कतारें लगी दिखाई दीं। जबकि शहर के मंशापूर्ण मंदिर पर भी भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचे थे यहां के शिव मंदिर पर बड़ी संख्या में लोग हनुमान जी के साथ-साथ शिवजी का अभिषेक करते हुए नजर आए। 
ऋषि शर्मा और ओजस्व शर्मा ने करवाया अभिषेक
धमाका के सम्पादक विपिन शुक्ला के नाती बॉबी केबिल नेटवर्क संचालक ऋषि शर्मा एवम युवा ओजस्व शर्मा ने भी मंशापूर्ण पर अभिषेक करवाया। जिसमे परिजन मौजूद रहे। 
लाये सोरों जी से कांवर बछोरा के निवासी
मंशापूर्ण मंदिर के निकट स्थित ग्राम बछोरा के ग्रामीण जन बीते कुछ दिन पहले सौरों जी गए थे और वहां से गंगाजल लाकर आज मंशापूर्ण स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया। इधर जिले के पिछोर स्थित भाई महादेव मंदिर, पोहरी के प्रसिद्ध शिव मंदिर पर भक्तों का सैलाब उमडा। लोगो ने भक्ति भाव से महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया। देर रात तक यही सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। बता दें कि 2 साल से कोरोनावायरस के चलते दमखम वाले लोग ही शंकर जी की आराधना कर रहे थे। लोगों के मन का डर और भय चाहते हुए भी उन्हें मंदिरों से दूर बनाए हुए था। अब जबकि कोरोना की रफ्तार थम गई है ऐसे में लोग घरों से निकल पड़े हैं, मंदिरों पर उन्होंने आज भगवान शिव के दर्शन किए और मनवांछित फल मांगा। भगवान शिव और पार्वती भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं यही कारण है कि चाहे महिला हो या पुरुष अथवा बच्चे सभी उनकी मनोभव से पूजा अर्चना करते नजर आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129