ऋषि शर्मा और ओजस्व शर्मा ने करवाया अभिषेक
धमाका के सम्पादक विपिन शुक्ला के नाती बॉबी केबिल नेटवर्क संचालक ऋषि शर्मा एवम युवा ओजस्व शर्मा ने भी मंशापूर्ण पर अभिषेक करवाया। जिसमे परिजन मौजूद रहे।
लाये सोरों जी से कांवर बछोरा के निवासी
मंशापूर्ण मंदिर के निकट स्थित ग्राम बछोरा के ग्रामीण जन बीते कुछ दिन पहले सौरों जी गए थे और वहां से गंगाजल लाकर आज मंशापूर्ण स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया। इधर जिले के पिछोर स्थित भाई महादेव मंदिर, पोहरी के प्रसिद्ध शिव मंदिर पर भक्तों का सैलाब उमडा। लोगो ने भक्ति भाव से महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया। देर रात तक यही सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। बता दें कि 2 साल से कोरोनावायरस के चलते दमखम वाले लोग ही शंकर जी की आराधना कर रहे थे। लोगों के मन का डर और भय चाहते हुए भी उन्हें मंदिरों से दूर बनाए हुए था। अब जबकि कोरोना की रफ्तार थम गई है ऐसे में लोग घरों से निकल पड़े हैं, मंदिरों पर उन्होंने आज भगवान शिव के दर्शन किए और मनवांछित फल मांगा। भगवान शिव और पार्वती भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं यही कारण है कि चाहे महिला हो या पुरुष अथवा बच्चे सभी उनकी मनोभव से पूजा अर्चना करते नजर आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें