शिवपुरी। महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिला बाल विकास विभाग की ओर से वन स्टॉप सेंटर के सदस्यों ने शहर के विभिन्न भागों में जागरूकता शिविर आयोजित किए। अलग-अलग स्थानों पर आयोजित इन शिविरों के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को कानूनी अधिकार और उनके उपयोग के संबंध में जानकारी दी गई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यह शिविर आयोजित किए गए थे जिनमें हर दिन अलग-अलग स्थानों पर वन स्टॉप सेंटर की टीम पहुंची और महिलाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम के मौके पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती सुषमा पांडे एवं सदस्य रविंद्र ओझा, महिला बाल विकास सहायक संचालक आकाश अग्रवाल मौजूद थे। कार्यक्रम के मौके पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ श्रीमती सुषमा पांडे ने
महिलाओं के कानूनी अधिकार एवम बालिकाओं व बच्चों को लैंगिक अपराधों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर एवं बाल कल्याण समिति की तरफ से किशोर न्याय अधिनियम एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत जागरूक किया गया। वन स्टॉप सेंटर के केस वर्कर गुंजन खेमरिया, मंजू धाकड़, आरती शर्मा, शुद्धि शुक्ला ने भी जानकारी दी।
महिलाओं के कानूनी अधिकार एवम बालिकाओं व बच्चों को लैंगिक अपराधों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर एवं बाल कल्याण समिति की तरफ से किशोर न्याय अधिनियम एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत जागरूक किया गया। वन स्टॉप सेंटर के केस वर्कर गुंजन खेमरिया, मंजू धाकड़, आरती शर्मा, शुद्धि शुक्ला ने भी जानकारी दी।
पानी की बोतल की वितरित
टीम जब स्कूलों में पहुंची तो बच्चों को वन स्टॉप सेंटर की ओर से पानी की बोतल भेंट की। जिससे बच्चे रोज अपने साथ स्कूल लेकर आया करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें