शिवपुरी। शासकीय पीजी महाविद्यालय शिवपुरी द्वारा इंटर क्लास क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 5 टीमों ने भाग लिया बी ए टीम वन बी ए टीम दो
बीकॉम बीएससी m.a. पहला मैच बी कॉम वर्सेस ba1 के बीच में खेला गया जिसमें बीकॉम टीम 126 रन से विजेता रही इसी तरह दूसरा मैच वर्सेस दिए टीम के बीच में खेला गया जिसमें बीए
2 ने 23 रन से जीत हासिल की। बीकॉम वर्सेस बीएससी के बीच में सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें बीकॉम टीम 70 रन से विजय रही कल
एवं आज के मैचों में मुख्य अतिथि के रुप में
कॉलेज प्राचार्य महेंद्र सिंह उपस्थित रहे
दिनांक 10 मार्च 2022 को फाइनल मैच बीकॉम और बीए 2 के बीच में खेला जाएगा टीम का संचालन डॉक्टर पूनम सिंह क्रीडा अधिकारी एवं
गजेंद्र सिंह परिहार द्वारा किया गया
संचालन समिति में संदीप शर्मा रत्नेश तिवारी अमन शर्मा एवं विवेक धाकड आदि।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें