शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी रायज़र्स का प्रथम पदस्थापना समारोह ग्रीन व्यू रिसोर्ट की हरियाली में भव्यता व गरिमामय ढंग से हुआ। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट 3233E-1 के लायंस क्लब ग्वालियर सिटी द्वारा शुरू किये गए लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स का पदस्थापना कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि PDG रोशन सेठी (सहप्रांतपाल प्रथम) , इंडक्शन ऑफिसर PDG सुमेर जैन, इंस्टालेशन ऑफिसर PDG लायन नितिन मांगलिक, विशिष्ट अतिथि लायन ओ पी गग्गर (सहप्रांतपाल द्वितीय), PDG लायन गोविंदशर्मा, PDG लायन राजेन्द्र गंगवाल, RC लायन जे एस गुप्ता, ZC लायन राजश्री वर्मा उपस्थित थे , इंडक्शन ऑफिसर PDG लायन सुमेर जी ने नवीन सदस्यों को शपथ दिलाई, क्लब के प्रथम अध्यक्ष लायन गौरव खंडेलवाल के साथ सचिव लायन हिमांशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन शैलेंद्र गर्ग समेत कार्यकारिणी को दायित्व सौंपा गया, क्लब के गाइडिंग लायन गोपिन्द्र जैन ने क्लब की संकल्पना लायन मेंबर्स के समक्ष रखी व क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों का उल्लेख किया ।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सहप्रांतपाल प्रथम रोशन सेठी जी ने शानदार उद्बोधन से नवीन मेंबर्स व टीम को प्रेरित किया, PDG मांगलिक जी ने उद्बोधन से श्रोताओं को सभागार मे मंत्रमुग्ध कर समा बाँधा , PDG गोविंद शर्मा ,लायन ओ पी गग्गर साहब सहप्रांतपाल द्वतीय , PDG लायन राजेन्द्र गंगवाल ,RC लायन J S गुप्ता ने भी उध्बोधन दिया , कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन शिवशंकर अग्रवाल अध्यक्ष लायंस क्लब ग्वालियर सिटी ने की ,इस अवसर पर लायंस क्लब ग्वालियर सिटी क्लब के सचिव धीरज भटनागर व कोषाध्यक्ष हेमेंद्र तिवारी उपस्थित थे।कार्यक्रम मे जयपुर , ग्वालियर ,गुना ,अशोकनगर, शिवपुरी की लायंस हस्तियों ने व शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया ,आभार प्रदर्शन लायंस क्लब शिवपुरी रायज़र्स के सचिव हिमांशु गुप्ता द्वारा किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें