शिवपुरी। नगर की विवेकानंद कॉलोनी डीजे कोठी रोड निवासी शिक्षक राकेश शर्मा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके छोटे सुपुत्र अभिषेक शर्मा की कार पलटने से मौत हो गई है। दुर्घटना ग्वालियर जाते समय रेहंट के गुरुद्वारे के पास हुई है। अचानक कार पलट गई जिससे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी पुष्टि कर ग्वालियर में मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार कार में सुरभि शर्मा निवासी होटल सोन चिरैया के पीछे शिवपुरी भी सवार थीं। जो मामूली घायल बताई जा रही हैं। बता दें कि शिक्षक राकेश शर्मा प्राथमिक विद्यालय बछोरा में पदस्थ हैं। उनके बड़े बेटे अखिलेश शर्मा हैं जबकि छोटे बेटे अभिषेक थे। बेहद मिलनसार राकेश शर्मा बालाजी भगवान के परम भक्त हैं और घर मे खास तौर पर मन्दिर बनाकर पूजा अर्चना नित्य रूप से होती है। आप सिरसौद के मूल निवासी हैं। आज अभिषेक किसी काम से ग्वालियर निकला था कि रस्ते में दुर्घटना घटी। जैसे ही राकेश को उनके बेटे की खबर मिली वे ग्वालियर रवाना हुए। अब अभिषेक को शिवपुरी लाया जा रहा है। इस ह्रदय विदारक घटना की जानकारी बड़े बेटे अखिलेश को दी गई जो शिवपुरी रवाना हो गए है। उनके नगर में आने के बाद ही अंतिम संस्कार का समय तय होगा। देर रात तक अखिलेश शिवपुरी आ सकेंगे ऐसा अनुमान है। इस बेहद दुख भरी खबर से शिक्षा जगत में शोक की लहर है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें