शिवपुरी। गर्मियों की शुरुआत हो गई है। इंसान गर्मी से बचने के तरीके ढूंढ रहा है। यही वजह है कि हम सभी की लाडलीं संवेदनशील केबिनेट मंत्री यशोधराराजे सिंधिया ने विश्व गोरैया दिवस पर आह्वान किया कि सभी पक्षियों के लिये छत पर सकोरे रखें। यह मुहिम रंग लाने लगी है। लोग श्रीमंत के विचार से सहमति जताते हुए घरों पर सकोरे रखने लगे हैं। आज नगर की भदैया कुंड रोड स्थित वन विहार कॉलोनी में निवासरत पंकज श्रीवास्तव ने अपने घर पर सकोरे रख दिये हैं। उनका कहना है कि हर दिन पानी भरा करेंगे। उन्होंने पानी के साथ दाना भी सकोरे में रखे हैं। इस तरह दाना पानी की व्यवस्था पंकज ने की है। धमाका से पंकज ने कहा कि श्रीमंत यशोधराराजे जी की यह पहल सराहनीय है। धमाका पंकज का स्वागत करते हुए धन्यवाद देता है। आइये आप भी जुड़िये इस सकोरा मुहिम से ओर छतों पर रखिये दाना पानी। याद रहे सकोरे के साथ एक प्यारा सा पिक यानि फ़ोटो धमाका के वाटसअप नम्बर 98262 11550 पर भेज दीजिये। हम पूरी तरह निशुल्क प्रकाशित करेंगे। धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें