मातृशक्ति ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
शिवपुरी। गहोई वैश्य महिला मण्डल की मातृशक्ति ने शहर की महिला सफाई कर्मियों के बीच उनके कार्यस्थल पर पहुंच कर ,सम्मान पूर्वक स्वल्पाहार करवाकर, फूलों के हार पहनाकर, पहनने के बस्त्र ,साडिय़ों को उपहार स्वरूप भैट किये।उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी दिनचर्या शेयर कर कुछ देर संवाद किया। बहुत खुशी जाहिर करते हुए ,महिला सफाई कर्मियों ने महिला मण्डल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया शुभकामनाएं दी।इस कार्यक्रम मे चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे, तरूणा नीखरा, नीलम गेडा, रैनूबरया, सुमनबरसैया,मंजू सोनी सहित महिला मण्डल शामिल रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें