कोरोना काल में मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ इनको लगातार ईलाज एवं परामर्श की आवश्यकताः डा. अर्पित बंसल मनोचिकित्सक जिला चिकित्सालय शिवपुरी
शिवपुरी। एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में मानसिक स्वास्थ्य जिला चिकित्सालय, एवं शक्तिशाली महिला संगठन ने संयुक्त रूप से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता प्रोग्राम अयोजित किया जिसमे में शहरी छेत्र के पिछड़े इलाके के आधा सैकड़ा आशा वर्कर को मानसिक स्वास्थ के बारे में जागरूक किया। जिला चिकित्सालय के डॉक्टर अर्पित बंसल ने लोगों को सलाह दिया कि जरा सी भी समस्या होने पर तत्काल चेकअप कराएं अगर आपको नींद न आए आप चिड़चिड़े हो रहे है बात बात पर गुस्सा कर रहे है तो आप मानसिक रुप से अस्वस्थ्य है इनको उपचार की एवं परामर्श की आवश्यकता है । शिविर में शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोेयल ने कहा कि आदिवासी वाहुल्य शहरी क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने पर बड़ी संख्या में मानसिक रोगी मिले थे इनको समय पर आशा कारकर्ताओ के माध्यम से 5नंबर मन कक्ष में जरूर लेकर आए यहां इलाज करने का सबसे वड़ा लाभ यह है कि निसूल्क जांच हो जाती है एवं आवश्यक दवाईया मिल जाती है । कार्यक्रम में सिस्टर देशमुख ने कहा कि गर्भवती माताओ को अनिवार्य रुप से आयरन कैल्शियम की गोली दिया जाना चाहिए एवं प्रसव होने के बाद धात्री माताओं को 6 महिने तक आयरन कैल्शियम की गोलियों प्रदान करना चाहिए लेकिन देखने में आता है कि धात्री माताओं को आयरन व कैल्शियम की गोली आशाकार्यकर्ता के द्वारा नही प्रदान की जाती है जिस कारण माताए खून की कमी से ग्रसित हो रही है जो कि चिंता जनक है इसके साथ उनके मानसिक स्वास्थ्य देखभाल भी जरूरी हैं।
प्रोग्राम में आशा कार्यकर्ताओं ने हर महीने मानसिक स्वास्थ्य शिविर में रोगी की पहचान एवम इलाज के बारे में जागरूक किया।
शिविर में शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता एवं सुपोषण सखी उपस्थित थे अपने क्षेत्र मनो रोगियों की पहचान करेंगे और उनको यह चिकित्सालय लेकर आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें