पहले चावल फिर दाल अंत में ली चपाती
आम दर्शनार्थियों की तरह जमीन पर बैठकर किया भोजन
डॉक्टर मिश्रा ने अपनी थाली जमीन पर रखी और आसपास जिस तरह दर्शनार्थी भोजन कर रहे थे ठीक वैसे ही करते नजर आए।
पहले भी दिखते रहे हैं खास से आम और आम से खास
डॉक्टर मिश्रा की जिंदादिली का यह पहला मामला नहीं है। शिवपुरी के माधव चौक पर विष्णु चाय वालों के यहां दोस्ती की रस्म निभाते बेंच पर बैठकर चाय की चुस्की लेना या फिर दतिया की सड़क पर अकेले पैदल निकलकर लोगों से मिलते जाना इस तरह के कई नजारे उन्हें खास से आम और आम से खास बनाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें