शिवपुरी। नगर में नो एंट्री लागू है। वाबजूद इसके कुछ बेशर्म ट्रक वाले नगर में घुस जाते हैं। आज दोपहर 12 बजे एक लम्पट ट्रक सोनचिरैया होटल के पीछे कॉलोनी में घुसता नजर आया। अंदर जाता उसके पहले ही वह मड़ीखेड़ा पेयजल सलाई को नियमित लीकेज से हुए पानी भरे गड्ढे में फंसकर रह गया। यहां आसपास की कॉलोनी में हर रोज हेवी ट्रक आते हैं। ज्यादातर रात के अंधेरे में आते हैं और बिजली के तारों से टकराते बचते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें