शिवपुरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी ने जरूरतमंदों को उनके हक का राशन एवं अनाज दिलवाया। साथ ही ई-श्रमिक कार्ड,आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड पात्रता पर्ची बनवाई गई। दिनांक 24 मार्च 2022 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान विनोद कुमार के मार्गदर्शन में एवं श्रीमती अर्चना सिंह माननीय जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में स्लम एरिया गौशाला में लोगों से संपर्क स्थापित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के लिए पैरा लीगल वालंटियर श्री अमन बेड़िया एवं श्री अमित दांगी द्वारा पूर्व से ही लोगों की समस्याओं से संबंधित सर्वे किया गया था जिसमें पाया गया कि कई लोगों के राशन कार्ड से मिलने वाले राशन को लेकर पात्रता पर्ची नहीं है पीएलबी अमन बेड़िया द्वारा पात्रता पर्ची बनवाई जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। कुछ लोगों द्वारा श्रीमती अर्चना सिंह से यह शिकायत की गई कि उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार राशन एवं अनाज नहीं मिलता है तो उनके द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर स्वयं जाकर निरीक्षण किया एवं ऑनलाइन आधार पर वितरित किए जाने वाले अनाज की जांच कर लोगों से भी पूछताछ की कि उन्हें पर्याप्त अनाज मिल रहा है या नहीं। इसी के साथ साथ एक व्यक्ति श्री जगदीश यादव जो कि निधावली क्षेत्र का रहने वाला है उसके द्वारा या शिकायत की गई कि उसे इस माह राशन नहीं दिया गया तो उसे तत्काल मौके पर ही उसके हक का राशन दिलवाया गया। कुछ लोगों के आयुष्मान कार्ड एवं ई-श्रमिक कार्ड भी नहीं बने थे, इसलिए आज शिविर के दौरान मौसिम कुरैशी एवं ललित शर्मा पैरा लीगल वालंटियर द्वारा मौके पर ही सीएससी के सहयोग से कुल 08 लोगों के आयुष्मान कार्ड, 28 लोगों के ई-श्रम कार्ड मौके पर ही बनवाए गए। यह प्रक्रिया दिनभर चली। इसी के साथ साथ श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा लोगो को इस कार्यालय की योजनाओं से अवगत कराया गया तथा स्वच्छता एवं शिक्षा की ओर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती शिखा शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री अमन बेड़िया पैरा लीगल वालंटियर, श्री अमित दांगी, मोसिम कुरेशी, ललित शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें