(खनियांधाना से स्वप्निल जैन की रिपोर्ट)
खनियांधाना। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा, खनियांधाना द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय शिवराज सिंह चौहान को संबोधित ज्ञापन तहसील संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष राजेश देव पांडे के नेतृत्व में सौंपा गया । संपूर्ण मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली हेतु आंदोलन किए जा रहे हैं। जिसमें तहसील खनियांधाना में समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में एकत्रित होकर रैली निकाली एवं तहसील प्रांगण मैं आम सभा को कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।
इस क्रम में मोर्चा के अध्यक्ष राजेश देव पांडे ने तहसीलदार खनियांधाना सुधाकर तिवारी को माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपा। पांडे ने ज्ञापन मैं कहां कि मुख्यमंत्री जी ने कर्मचारियों के हित में हमेशा ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। और हम एक बार फिर आपसे ऐतिहासिक निर्णय की अपेक्षा करते हैं कि मध्य प्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 के अनुसार जस की तस पुरानी पेंशन की बहाली की जाए एवं वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति दिनांक से मान्य की जाए ,अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा को आपसे आशा है,कि कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन बहाली का ऐतिहासिक निर्णय लेकर कर्मचारियों को गौरवान्वित करेंगे।
इस मौके पर संजीव कुमार जैन,मधुकर चौहान,अशोक कुमार हिंडोरिया,इरशाद खान,कैलाश नारायण जाटव,लक्ष्मण प्रसाद,बृजेश यादव,सचिव प्रवीण सोनी,पटवारी प्रवीण श्रीवास्तव,फुल सिंह कोली,नारायण सिंह कोली,मनोज कुमार साहू,चंपालाल,अजय कुमार,सविता, सुश्री राजुल जैन,मीरा लक्षकार,शशि कोली,हरिशंकर,गोपाल विश्वकर्मा,सुरेश विश्वकर्मा,अविनाश जाटव,संतोष कोली,जय प्रकाश गुप्ता,सरमन कुमार,संतोष कुमार,अंकित मिश्रा एवं विभिन्न विभागों के अधिकार कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें