करैरा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सपोर्ट वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा दिनांक 5 मार्च 2022 से दिनांक 8 मार्च 2022 तक कार्यक्रमों का आयोजन कियागया। इस कड़ी में सर्वप्रथम दिनांक 5 मार्च को हिमवीर परिवार की महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया तथा दिनांक 6 मार्च को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के महत्व को समझाने केलिए हिमवीर परिवार की महिलाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इसी क्रम में दिनांक 7 मार्च 2022 को डॉ दिपांकर मंडल मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रवर कोटी एल-14)भा.ति. सी.पुलिस बल द्वारा हिमवीर परिवार की महिलाओं को महिलाओं एवं बच्चों से जुड़ी समस्या पर व्याख्यान एवं परामर्श दिया गया तथा अंत में आज के दिन सपोर्ट वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल करेरा में हिमवीर वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की महिलाओं ने श्रीमती भूमिजा सौन की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाया श्रीमती भूमिजा सौन ने हावा सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया भर में हर साल 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है महिला दिवस के नाम से ही जाहिर है कि यह दिन महिलाओं को समर्पित है महिला दिवस के बहाने हम देश दुनिया की ऐसी महिलाओं को याद करते हैं जिन्होंने वैश्विक पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है इस खास दिन को मनाने का मकसद उन महिलाओं की उपलब्धियों उनके जज्बे उनकी ऐतिहासिक यात्राओं और उनके जीवन को याद करना है ।आज के समय महिलाएं देश और समाज दोनों के निर्माण में बेहद अहम भूमिका निभा रही है। इसके उपरांत हावा सदस्यों द्वारा एकल नृत्य ,गायन ,सामूहिक नृत्य, कविताएं आदि की प्रस्तुति दी गई जिसका सभी हावा सदस्यों ने आनंद लिया इस कार्यक्रम के दौरान सामाजिक ,चिकित्सा ,देश सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाली स्थानीय महिलाओं को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया इसके उपरांत महोदय द्वारा उपस्थित सभी हावा सदस्यों को सूक्ष्म जलपान का लाभ उठाने हेतु आग्रह किया गया अंत में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले सभी साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें