शिवपुरी। नगर में नवाब साहब रोड स्थित हरिजन थाना प्रांगण में ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण करते समय जेसीबी चलाई गई जिससे सिंध की पाइपलाइन फूट गई है। हजारों गैलन पानी बर्वाद
हो गया। मड़ीखेड़ा के पानी की नगर के कई इलाकों में कुछ इसी तरह से बर्वादी होती देखी जासकती है। कहीं लाइन लीकेज तो कहीं वाल्ब लीकेज होने से पानी की बर्वादी हो रही है। जिसे समय रहते ठीक किया जाना जरूरी है।
हो गया। मड़ीखेड़ा के पानी की नगर के कई इलाकों में कुछ इसी तरह से बर्वादी होती देखी जासकती है। कहीं लाइन लीकेज तो कहीं वाल्ब लीकेज होने से पानी की बर्वादी हो रही है। जिसे समय रहते ठीक किया जाना जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें