थनरा/दिनारा। शिवपुरी झाँसी फोरलेन पर स्थित थनरा दिनारा के ख्यातिनाम पी.के. विश्वविद्यालय में बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों सहित स्टाफ ने रंग पर्व की एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। जिस के कुछ यादगार पल तस्वीरों में कैद हुए। mamakadhmaka.com के संपादक विपिन शुक्ला की ओर से सभी को होली की शुभकामनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें