नरवर। हाइकोर्ट के निर्देश के बाद नरवर नगर परिषद के चुनाव सम्पन्न हुए। परिषद के अध्यक्ष पद पर पदमा माहेष्वरी काबिज हुईं हैं, जो सिंधिया समर्थक संदीप माहेष्वरी की पत्नी हैं। उन्होंने कॉंग्रेस का सपना चकनाचूर करते हुए यानी सपना कुशवाह को 13 वोटों से पटखनी दे दी। सपना को खुद के अलावा एक और वोट से संतोष करना पड़ा। जबकि उपाध्यक्ष पद पर उषा ब्रजेन्द्र गुर्जर की निर्विरोध ताजपोशी हुई। बता दें कि नगर परिषद के चुनाव में 15 सीटों पर निर्दलीयों का बोलबाला रहा। बाद में प्रदेश सरकार बीजेपी की होने का मूलमंत्र उन्हें समझ आया तो सभी बीजेपी की धारा में बह निकले। इधर संदीप माहेष्वरी व्यवहारिक हैं साथ ही केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवम केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया से उनके परिवारिक रिश्ते हैं, जिसका लाभ भी उन्हें इस प्रयोग में मिला। हालाकि साम दाम के बिना चुनाव सम्भव नहीं इसलिये वह नीति भी इस्तेमाल की गई। इसकी नजीर यह है कि कोंग्रेस के समर्थक ने ही अपने प्रत्याशी को वोट नहीं दिया ऐसा कहा जा रहा है!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें