शिवपुरी। नगर के थीम रोड शिव मंदिर छविगृह में रविवार से 'द कश्मीर फाइल्स' फ़िल्म रिलीज हो गई है। निर्देशक: विवेक अग्निहोत्री की यह फ़िल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है। इसके 4 शो 12, 3, 6, 9 बजे चलेंगे। बता दें कि यह एक भारतीय हिंदी भाषा की फिल्म है, जो मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर अभिनीत अभिषेक अग्रवाल द्वारा निर्मित है। यह विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित है, जो दावा करते हैं कि फिल्म कश्मीर विद्रोह के दौरान
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का चित्रण कर तैयार की गई है। निर्देशक विवेक अब अपनी इस नई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में लेकर आए हैं। पिछली बार उन्होंने इतिहास की मैली चादर से ढकी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की हत्या की असलियत को दुनिया के सामने लाने की कोशिश की थी, इस बार उन्होंने कश्मीर की सबसे गंभीर समस्या का नकाब नोंचा है। सामने जो कुछ आता है वह भीतर तक हिला देने वाला है। लोग कह सकते हैं कि फिल्म में तकनीकी कमाल नहीं है, लेकिन इस फिल्म का कमाल इसका सच है। वह सच जिसे कह सकने की हिम्मत कश्मीर से निकले तमाम निर्देशक तक नहीं दिखा पाए।
पीएम मोदी ने की फ़िल्म की तारीफ
प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने पीएम संग फोटोज शेयर कर लिखा है- 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलना सुखद अनुभव रहा. #TheKashmirFiles के लिए उनका एप्रीसिएशन और अच्छे शब्द इसे और भी खास बनाता है. हमें इससे पहले किसी फिल्म को प्रोड्यूस करने में इतना गर्व महसूस नहीं हुआ. धन्यवाद मोदी जी...'

द कश्मीर फाइल्स मैंने अपने मित्रों के साथ देखी । स्वतंत्र भारत में असंभव लगने वाला सत्य कैसे सत्य हुआ बड़ा बुरा लगा । धर्मांधता की पराकाष्ठा होती है जो निर्देशक दिखाने में कामयाब रहे
जवाब देंहटाएं