सतनबाड़ा स्थित यूआईटी कॉलेज के एनएसएस कैंप में शिवपुरी पुलिस ने सायबर फ्रॉड, महिला सुरक्षा एवं यातायात संबंधी जानकारी देकर एनएसएस कैडेट्स को किया जागरुक
शिवपुरी। सतनबाड़ा स्थित कॉलेज मे चल रहे एनएसएस कैंप में आज दिनांक 10.03.2022 को शिवपुरी पुलिस ने एनएसएस के इस प्रोग्राम मे भाग ले रहे सभी कैडेट्स को सायबर फ्रॉड एवं बचाव, महिलाओं संबंधी अपराधों एवं यातायात संबंधी नियमों के बारे मे जानकारी देकर जागरुक किया गया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे महिला थाना प्रभारी निरी. पूनम सविता ने महिलाओं एवं महिला विद्यार्थियों की रक्षा और सुरक्षा पर जानकारी देते हुये बताया कि किसी भी महिला को लगता है कि उसके साथ गलत हो रहा है तो उसकी सूचना अपने परिवारजनों के साथ पुलिस को देनी चाहिये एवं उन पर हो रहे अन्याय को चुपचाप सहन नहीं करना चाहिए उसके प्रति आबाज आठाना चाहिए, साथ ही थाना प्रभारी महिला थाना द्वारा गुड टच एवं बैड टच के बारे मे जानकारी दी, निरी. पूनम सिविता ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे मे जानना चाहिये एवं घरेलू हिंसा आदी अपराधों मे पुलिस को तत्काल सूचना देनी चाहिये । सायबर सेल प्रभारी उनि. मुकेश दुबोलिया द्वारा सायबर फ्रॉड संबंधी जानकारी दी गई जिसमे उन्होने बताया कि आज हम लोग अधिकांश काम ओनलाईन कर रहे हैं जिसका गलत तरीके से भी उपयोग किया जाता है । लोग बैंकिंग संबंधी फ्रॉड करते है जिससे बचने के लिये अपनी गुप्त जानकारी किसी की भी नहीं बतानी चाहिये, ओटीपी, कार्ड डिटेल आदि को किसी के साथ शेयर नही करना चाहिये एवं सोशल मीडिया के पर अपनी गुप्त जानकारी को साझा नही करना चाहिये । अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल लॉक रखे,किसी भी प्रकार का सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देनी चाहिये। यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर यादव ने सभी एनएसएस कैडेट्स को यातायात नियमों के बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि जब भी वाहन चलायें हेलमेट एवं सीटवेल्ट अवश्य लगायें,ट्राफिक नियमों को जाने एवं उनका पालन करें, तेज न चलें । यातायात नियमों का पालन करके हम अपनी जान तो बचा ही सकते हैं उसके साथ अन्य लोगों को भी दुर्घटना होने से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर थाना प्रभारी महिला थाना निरी. पूनम सबिता, यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर यादव, सायबर सैल प्रभारी उनि. मुकेश दुबोलिया, कन्ट्रोल रुम प्रभारी उनि. बिजेन्द्र राजपूत उपस्थि रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें