शिवपुरी। नगर के प्राइवेट बस स्टैंड पर पार्किंग की व्यवस्था को लोग सराह रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस और नपा को साधुवाद दे रहे हैं लेकिन नगर में थीम रोड की साइड पट्टियों को खाली करवाने की मांग हो रही है। जिससे बेहद आवश्यक होने पर चन्द मिनिट किसी को अपना वाहन रखना पड़े तो वह साइड पट्टी में रख सके जिससे ट्रैफिक बाधित न हो और चालान से भी बचा जा सके। एडवोकेट संजीव बिलगैया ने कहा कि थीम रोड के साइड में दूकानों तथा सफेद लाइन की बीच की जगह का अवैध अस्थाई अतिक्रमण, ठेले, ऑटो आदि को हटाया जाए, जिससे लोग अति आवश्यक कार्य के लिए, सफेद लाइन के किनारे कभी कभी वाहन खड़े कर सके, यातायात विभाग की चलानी करवाई को साधुवाद परतुं विकल्प भी ज़रूरी। इसी तरह हेंडपम्प यूनियन के के एम शर्मा ने यही मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें