शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक ने शिवपुरी यातायात पुलिस के साथ मिलकर महिला हेलमेट जागरूक रैली का आयोजन किया। कार्यक्रम में एसपी श्री राजेश चंदेल, एसडीएम, यातायात थाना प्रभारी रणवीर यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिवपुरी महिला ऑटो चालक का डायनेमिक द्वारा सम्मान किया गया। यह रैली महिलाओं को यातायात के नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने एवं सभी को जागरूक करने के लिए निकाली गई। इस अवसर पर कठपुतली नृत्य प्रदर्शन द्वारा यातायात के नियमों को बताया गया। एसपी द्वारा डायनेमिक के कार्यों की बहुत सराहना की गई एवं समाज में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। रैली शहर के मुख्य स्थलों से होती हुई अपने नियत स्थान माधव चौक पर पहुंची। रैली में अध्यक्ष जेसी किरण उप्पल, सचिव जेसी अनु मित्तल, फाउंडर प्रेसिडेंट सुषमा पांडे आईपीपी जेसी शशि शर्मा डायरेक्टर जेसी नम्रता गौतम उपाध्यक्ष जेसी साधना शर्मा डायरेक्टर जेसी नीड ब्लड कॉल जेसी सुनीता सिंह भदोरिया मीडिया प्रभारी जेसी मोनिका सचदेवा जेसी कल्पना गुप्ता जेसी अंशु शर्मा जेसी सीमा वर्मा जेसी कविता अरोरा जेसी शिल्पा दुबे सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें