राधौगढ़। थाना राधौगढ़ में होली मिलन समारोह अयोजित हुआ। थाना प्रभारी अवनीत शर्मा ने टीम का मनोबल बढाते हुए उन्हीं के साथ होली खेली। रंग अबीर गुलाल से थाना परिसर रंग गया। दो साल के बाद आई होली वर्दी के लिये इसलिये महत्वपूर्ण है कि कोरोना में सबसे ज्यादा जबावदेही वर्दी के कंधों पर ही रही। होली पर्व की धमाका संपादक विपिन शुक्ला मामा की तरफ से बधाई। देखिये कुछ रंग राधौगढ़ थाने में होली के।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें